बागेश्वर: बागेश्वर उपचानव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने जीत के लिए अफनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज बागेश्वर से बीजेपी उम्मीदवार पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदनराम दास की पत्नी पार्वती दास ने अपना नामांकमन दाखिल किया।
वहीं भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा- आज बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास जी के पक्ष में आयोजित जनसभा में उपस्थित देवतुल्य जनता का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मैं आज सबसे पहले स्व. चंदन राम दास जी को भावभिनी श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने बागेश्वर क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया था।
धाम ने कहा- हमने ये कभी नहीं सोचा था वो हमारे बीच से इतनी जल्दी चले जाएंगे। उनका चले जाना एक परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे बागेश्वर की क्षति है। स्व.दास जी ने मुझे हमेशा अपने छोटे भाई की तरह माना।
जब भी उनका स्मरण आता है तो मैं उनके सहज आचरण को भूल नहीं पाता। उन्होंने हमेशा इस बात को प्राथमिकता दी कि वह बागेश्वर के दास के रूप में काम करते रहें। विनम्रता उनके काम की पहचान थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आज यहां पर उपस्थित समस्त देवतुल्य जनता को देख कर मैं कह सकता हूं कि आगामी 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव का फैसला आपने कर दिया है। स्व.दास जी के अधूरे काम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब पार्वती जी के कंधे पर है।
धामी ने कहा स्व. दास जी ने जो भी प्रस्ताव बागेश्वर के विकास के लिए दिए थे हमने एक-एक काम को आचार संहिता से पहले आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। कुछ लोगों ने सिर्फ वोटों की राजनीति की है। उनकी नीति व नियत में खोट है। वे चुनाव के समय किसी भी हद तक चले जाते हैं।