नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर चुन्नी चढ़ाई। साथ ही प्रदेशवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानस खंड कॉरिडोर को आने वाले समय में चारधाम जैसा भव्य रूप दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल के अपने दो दिवसीय दौरे में आज सवेरे प्रतिष्टित मां नयना देवी मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचे। मां के दर्शनों के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बहुप्रतीक्षित मानसखंड कॉरिडोर को एक संकल्प की तरह लेकर आगे बड़ा रही है। उस प्रोजेक्ट को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के बाजारों समेत अन्य कार्यों को पारंपरिक शैली में सुंदरीकरण किए जाने पर जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़ के शिल्प व निर्माण शैली को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, नैनीताल जिला प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ नैनीताल विधायक सरिता आर्या और भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा आदि लोग मौजूद रहे।