रुद्रप्रयाग: 6 मई केदारनाथ के कपाट खुलने वाले है। शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये आज केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यात्रा की तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। सीएम धामी ने मजदूरों से उनका हाल-चाल जाना और उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हुए मजदूरों की हौंसला अफजाई भी की।
पीएम मोदी के भी 6 मई को केदारनाथ आने की खबरें चल रही है। ऐसे में 6 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। यात्रा शुरू होने से पहले धाम में विद्युत, संचार और शौचालय सहित यात्रियों के लिये रहने व खाने की व्यवस्थाएं जुटानी हैं। बताया जा रहा है कि सीएम धामी आज सुबह ही केदारनाथ धाम पहुंच गए थे। यहां उन्होंने पहले बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। साथ ही उसके बाद धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंच केदारनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों एवं आगामी यात्रा संबंधित तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। pic.twitter.com/XuqcTyYRvz
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) April 26, 2022
बतौर मुख्यमंत्री दूसरे कार्यकाल में बाबा केदार धाम का धामी का ये पहला दौरा है और यहां वह निरीक्षण उस काम का कर रहे हैं, जिस पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नज़र है। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से धामी को फोन लगाकर केदारनाथ और बद्रीनाथ के विकास कार्यों को लेकर अपडेट लिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट तहत धाम में पुनर्निर्माण कार्यों को भी पूरा किया जाना है।