CM धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। शुक्रवार रात से हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। पहाड़ी सड़कों के कटाव से कई इलाके मुख्य शहर से कट गए हैं। प्रदेश में भारी बारिश के चलते और कई इलाकों में बादल फटने के चलते काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश में कई सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं, तो कहीं पर पुल टूटने की भी खबरें सामने आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश स्थिति का जायजा लिया है।

मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि प्रदेश में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है तो 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि 12 गंभीर रूप से घायलों को एअरलिफ्ट के माध्यम से अस्पताल में भर्ती भी कराया गया प्रदेश में भारी बारिश के चलते अब तक कई मकान क्षतिग्रस्त भी हुई है। राज्य में 2 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि पांच गौशालाओं पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। प्रदेश में जो भारी बारिश हुई है और नुकसान हुआ है उसको लेकर वह गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे। साथ ही आपदा से निपटने के लिए सेना की भी मदद ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *