जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर CM धामी ने हाई लेवल मीटिंग में दिए ये निर्देश…

  • जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव मामला
  • प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश
  • सभी संबंधित विभागों को दिये टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश
  • राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट
  • बनाई कमेटी 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

देहरादून: जनपद चमोली के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन में है। मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में जोशीमठ शहर के भू धसाव से प्रभावित संकटग्रस्त परिवारों के पुनर्वास की वैकल्पिक व्यवस्था एवं भूधंसाव के कारणों आदि के संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोशीमठ की अध्यतन स्थित की सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल और जिलाधिकारी चमोली से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने भुधंसाव से प्रभावित संकटग्रस्त परिवारों के पुनर्वास की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। बताया जा रहा है कि सीएम ने जिनके घर रहने लायक नहीं है उन परिवारों को चार हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है। जिसके आदेश भी जारी हो गए है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ का दौरा करेंगे। वहीं इस मामले में जांच के लिए केंद्र सरकार ने भी एक जांच समिति का गठन कर दिया है। ये समिति जोशीमठ में भू धसाव की घटना की विस्तृत जांच करेगी। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जारी एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया कि कमेटी में पर्यावरण और वन मंत्रालय, केंद्रीय जल आयोग, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और स्वच्छ गंगा मिशन के एक्सपर्ट को शामिल किया गया है।

3 दिन में जांच रिपोर्ट देगी केंद्रीय समिति
केंद्र सरकार की ओर से गठित जांच समिति तेजी से जमीन धंसने की घटना का अध्ययन करेगी और 3 दिन में यह रिपोर्ट सौंपेगी। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से ज्ञापन में कहा गया कि समिति बस्तियों, इमारतों, हाईवे, बुनियादी ढांचे और नदी प्रणाली पर भू धसाव के प्रभावों का पता लगाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *