देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर धामी सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकयों के नियमित एवं पूर्णकालिक कार्मिकों, कार्यप्रभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पद धारकों, जिन्हें सातवां वेतनमान अनुमन्य किया गया है, को पहली जुलाई 2022 से बढ़ी हुई दरों से महंगाई भत्ता देय होगा। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दी है। इस तरह महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है।
राज्य के करीब तीन लाख कर्मचारी व पेंशनर डीए की बढ़ौतरी पर नजर लगाए हुइ थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही अनुमोदन दे दिया था, सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने आज संबंधित पत्र जारी कर दिया है।
कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने पर सहमति जता दी गई थी। कैबिनेट ने इस पर फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया था। राज्य स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को यह सौगात दी गई है।
राज्य के करीब तीन लाख कार्मिकों तथा पेंशनरों को चार प्रतिशत बढ़ी दरों पर डीए देने पर हर माह 42 से 45 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। डीए में यह बढ़ौतरी होने से अलग-अलग श्रेणी के कार्मिकों के वेतन में 550 रुपये से 10 हजार रुपये मासिक वेतन वृद्धि होगी।