देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। विधानसभा बजट सत्र में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को गैरसैंण के भराड़ीसैंण पहुंच गए हैं। यहां मातृ शक्ति ने मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मुख़्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में राज्यपाल @LtGenGurmit से शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/Y2WkePHFY1
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) March 12, 2023
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भराड़ीसैंण विधानसभा में हवन पूजन कर प्रदेश वासियों की सुख शांति की कामना की। ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बजट सत्र शांति और सुचारू रूप से चलेगा जिससे प्रदेश का विकास होगा।
आज भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के अपने कार्यालय कक्ष में हवन पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।#uttarakhandvidhansbha #Bhararisain #BudgetSession pic.twitter.com/pQwYJN4As7
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) March 12, 2023
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा के सत्र की अवधि बिजनेस के हिसाब से तय होती है। गैरसैंण में 13 मार्च से प्रारंभ होने वाले बजट सत्र के लिए अभी जितनी अवधि का निर्धारण हुआ है, उसमें इसे समेंटेंगे। यदि आवश्यकता पड़ी तो सत्र की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। उन्होंने विपक्ष की ओर से सत्र की अवधि कम होने काे मुद्दा बनाने से संबंधित प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।