रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच बड़ी आपदा की खबर आ रही है। कुण्ड से ऊखीमठ को जोड़ने वाला मार्ग संसारी की पास टूट गया है, जिससे यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। बद्रीनाथ धाम व चोपता तुंगनाथ की ओर जाना चाहते हैं, तो NH गुप्तकाशी-रुद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग-चमोली मार्ग का प्रयोग करें।
बताया जा रहा है कि केदारनाथ मार्ग, कुंड और ऊखीमठ के बीच भूस्खलन के चलते बाधित हो गया है। कुण्ड से आगे ऊखीमठ को जोड़ने वाला मार्ग संसारी के समीप टूट गया है। जिस वजह से इस मार्ग पर आवाजाही पूर्ण रूप से ठप्प हो गयी है। केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को अब बद्रीनाथ के लिए रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग वाया चमोली मार्ग से भेजा जा रहा है। इस सम्बन्ध में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से स्थानीय स्तर पर भी यात्रियों को सूचित किया जा रहा है।