हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे एफटीआई में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई। जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगामी बजट सत्र को लेकर कहा कि उत्तराखंड के लिए 2025 तक विकास का विकल्प रहित संकल्प लिया गया है। साथ ही राज्य के बजट में औद्योगिक कृष्ण रोजगार पर्यटन और स्वास्थ्य को देखते हुए बेहतर दृष्टि से यह बजट बनाया जा रहा है।
21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा इसी दृष्टिगत बजट को जनता के समक्ष पेश किया जाएगा। जोशीमठ आपदा को लेकर भी जल्द प्रभावितों का पुनर्वास करने का सरकार प्रयास करेगी साथ ही नकल अध्यादेश जैसा कड़ा कानून आने वाले समय में एक बड़ी नजीर बनेगा।