मसूरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर गुरुवार को मसूरी में राजकीय उप चिकित्सालय मसूरी को डी. एल.एफ. द्वारा प्रदान किए गए। सीएम धामी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मसूरी में राजकीय उप चिकित्सालय मसूरी को D.L.F द्वारा प्रदान किए गए चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि, अब तक केवल एक बुजुर्ग को पेंशन मिलती थी, अगर परिवार में दो बड़े व्यक्ति होते, अब हम परिवार के दोनों बुजुर्गों को पेंशन देंगे।
बुजुर्गों को लेकर बड़ी घोषणा…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों को लेकर बड़ी घोषणा भी की है।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब तक केवल एक बुजुर्ग को पेंशन मिलती थी लेकिन अब परिवार में दो बड़े व्यक्ति होते हैं हम परिवार के दोनों बुजुर्गों को पेंशन देंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किये जाने को लेकर अपना संकल्प दोहराया। लोकपर्ण कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि उप चिकित्सालय में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता से मसूरी एवं आस-पास के क्षेत्र धनोल्टी, नैनबाग एवं जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सुविधा होगी।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने उत्तराखण्ड के राज्य आन्दोलनकारियों का स्मरण करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश बनाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मसूरी के नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, भाजपा के देहरादून जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, भाजपा के मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल आदि उपस्थित रहे।