देहरादून : एक दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2021 का आयोजन 31 अक्टूबर को शहीद दुर्गा मल्ल पार्क, गढ़ी कैन्ट, देहरादून में आयोजित होने जा रहा है। इस एक दिवसीय महोत्सव के आयोजक व संयोजक वीर गोर्खा कल्याण समिति द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेसवार्ता के दौरान वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह प्रधान ने बताया कि नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायिका निर्मला थापा मगर एक दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2021 में मुख्य आकर्षण का केंन्द्र रहेंगे। देहरादून वासियों के लिए महोत्सव में खाने में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजन, विभिन्न प्रकार के स्टॉलों में प्रदर्शनी, गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी, आर्मी का खुकुरी नृत्य, दशैदिपावली नाट्य-नाटिका प्रस्तुति, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री के साथ झूले तथा विभिन्न संस्थानों एवं समूह द्वारा शानदान प्रस्तुतियां दी जायेंगी।
वीर गोर्खाकल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने बताया कि एक दिवसीय महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार एवं कैबिनेट मंत्री श्री गनेश जोशी सहित कई अतिथि उपस्थित होकर गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2021 की गरिमा को बढ़ायेंगे।
सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान ने प्रेस वार्ता में बताया कि गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2021 में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने हैं जिसमें नेपाली, गढ़वाली, कुमाऊनी, राजस्थानी, पंजाबी व हिन्दी गानों पर सोनाली राई एवं अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी जायेंगी, साथ ही ट्राईवल नृत्य भी प्रस्तुत किया जायेगा वही इंडियन आइडल की जाने-माने कलाकार सौरव बाल्मीकि एवं बॉलीवुड गायिका शिकाएना मुखिया भी अपनी प्रस्तुति देंगे।