मुख्यमंत्री धामी 17 अगस्त को करेंगे “अग्निपथ योजना” का कोटद्वार में शुभारंभ

देहरादून: कोटद्वार में बुधवार को अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

आपको बता दें अग्निपथ योजना के तहत उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन 19 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। जहां उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में 19 से 12 सितंबर तक इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। जिससे पूर्व 17 अगस्त को उत्तराखण्ड में अग्निपथ योजना को कोटद्वार में ही लॉन्च किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि आने वाली 17 अगस्त को उत्तराखंड के लिए कोटद्वार में अग्निपथ योजना को लांच किया जा रहा है, जिसके लिए एक बड़े स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी भी की जा रही ह। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में अग्नीपथ योजना का शुभारंभ करेंग।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों के परिजनों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के शुभारंभ पर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले प्रदेश के सभी युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *