डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अधिवेशन में बोले मुख्यमंत्री धामी, कर्मचारियों की हर समस्याओं का होगा समाधान

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को देहरादून में आयोजित डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के एकादश अधिवेशन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आने वाले दिनों में विकास कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। साथ ही डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने विभिन्न मांगों को पूरा करने और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने तहा कि उत्तराखंड एक युवा राज्य है। वर्ष 2025 में जब हम उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती मनाएंगे, उस समय उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में होगा।

सीएम धामी ने उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के एकादश अधिवेशन में शिरकत कर कहा कि इस अधिवेशन में मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह कार्य के प्रति सभी लोगों को प्रेरणा देगा और नई ऊर्जा का संचार करेगा। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन से वार्ता कर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारी सभी समस्याओं से अवगत कराएं, जिन समस्याओं का जल्द निराकरण हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी वर्गों के लोगों ने जन सेवा के लिए अपने आप को झोंकने का सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते उनका प्रयास है कि कर्मचारियों की हर समस्याओं का समाधान हो।

सीएम धामी ने कहा कि हम लोग विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। मेरा विश्वास है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कि हमने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में भी चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की मांग के लिए राज्य आंदोलनकारियों द्वारा बहुत संघर्ष किया गया। राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की हमारे समक्ष चुनौती है। इसके लिए सरकार द्वारा हर प्रयास किए जा रहे हैं। जन सहयोग एवं जन भागीदारी से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *