देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सरखेत में प्राकृतिक आपदा क्षेत्र में चल रहे राहत कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात करने के साथ ऐसे प्रभावित परिवारों को राहत राशि के चेक भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए,सीएम के साथ स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे साथ ही डीएम सोनिका ने सीएम धामी को राहत कार्यों कि जानकारी भी दी।
बता दें कि अगस्त 2022 मे देहरादून जिले के पास मालदेवता में बादल फट गया, जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचा था, तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश से हुई तबाही का जायजा लिया था इस दौरान वो कई जगहों पर जेसीबी पर बैठकर तमाम इलाकों का निरीक्षण करते हुए नजर आये थे
वहीँ आपदा प्रभावितों को राहत राशि देने के बाद मिडिया से मुखातिब होते हुए सीएम धामी ने कहा कि आप के कारण इस क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है इस क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी विभाग काम कर रहे हैं
साथ ही आपदा से प्रभावित लोगों का विस्थापन और पुनर्वास होना चाहिए, उसी कदम मे ये राहत राशि वितरित कि गई है। सरकार का प्रयास है कि यह क्षेत्र मुख्यधारा में लौटे और उसके लिए जो जरूरी काम है वह सब काम किए जाएंगे।