देहरादून: वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक अमर उजाला के उत्तराखंड राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी का सोमवार को ऋषिकेश स्थित एम्स में ऑपरेशन के बाद निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड के राजनीतिक और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री खंडूड़ी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शोक जताते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी पत्रकार राकेश खंडूड़ी के निधन पर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। जिलाधिकारी सविन बंसल और जिला सूचना अधिकारी बद्री चंद नेगी ने भी शोक संदेश जारी कर श्री खंडूड़ी के परिवार को सांत्वना दी। विभिन्न पत्रकार संगठनों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।