देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज बुधवार को मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने पांच पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का मिजाज बुधवार और गुरुवार को बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और हिमपात होने के आसार है।
गरज-चमक के साथ बौछारें और ओलावृष्टि के भी आसार हैं। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 13-14 मार्च को मौसम में होने वाले बदलाव का मैदानी इलाकों के तापमान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। तापमान सामान्य के आसपास ही रहेगा।