देहरादून: चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने नामांकन करा दिया है। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल भी मौजूद रहे। निर्मला गहतोड़ी का सामना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से होने जा रहा है। सीएम ने 9 मई को नामांकन कराया है। चंपावत में 31 मई को मतदान होना है। आज नामांकन की अंतिम तिथि है।
पहले सेट में उनके प्रस्तावक पूर्व प्रधान पुनेठी आशा देवी व दूसरे सेट में यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष विमल पांडे हैं। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान हरीश रावत और प्रीतम सिंह हालांकि मौजूद नहीं रहे है। अब कांग्रेस चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट गई है। बताया जा रहा है कि गहतोड़ी के लिए प्रचार-प्रसार के लिए राहुल और प्रियंका गांधी उत्तराखंड आएंगे।
साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की है। समिति की कमान अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी को सौंपी गई है, जबकि खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल को संयोजक बनाया गया है।