- राजस्व उप निरीक्षक ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
- डीएम-आबकारी अधिकारी जंग चर्चा में
- शराब ठेके विवाद में नया मोड़
गोपेश्वर: डीएम चमोली व आबकारी अधिकारी विवाद में नया मोड़ आ गया है। आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी 31 मार्च से अपने कार्यालय व निवास स्थान से गायब हैं। उनका मोबाइल नंबर भी 9412117109 सम्पर्क से बाहर हैं।
राजस्व उप निरीक्षक ने गोपेश्वर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आबकारी अधिकारी के लापता होने से हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि शराब के ठेकों के आवंटन को लेकर डीएम और आबकारी अधिकारी में विवाद हो गया था। जिले के दो ठेके बिना डीएम के संज्ञान में लाये आवंटित कर दिए थे।
डीएम का कहना है कि सीधे आबकारी आयुक्त हरि सेमवाल से ठेकों का आवंटन कर दिया। झगड़ा इतना बढ़ा कि आबकारी अधिकारी ने सीधे सीएम को पत्र लिख न्याय की मांग कर डाली।
और इधर, डीएम संदीप तिवारी ने भी शासन को पत्र भेज आबकारी अधिकारी के निलंबन की संस्तुति कर अपने इरादे जता दिए।
इधऱ, 31 मार्च से लापता आबकारी अधिकारी की तलाश में पुलिस जुट गई है। शराब के इस मसले पर अधिकारियों की जंग एक बार फिर किरकिरी का सबब बन रही है।