दुःखद खबर: नहीं रहे CDS जनरल विपिन रावत, पूरा देश शोक की लहर में डूबा…

बहुत बुरी खबर की पुष्टि की जा रही है। भारतीय वायु सेना की तरफ से और द्देश के रक्षा मंत्री के ट्विटर संदेश से की जनरल और देश के CDS बिपिन रावत जी नहीं रहे। उत्तराखंड का गौरव द्देश के लिए कुर्बान हो गया।

आपको बता दें कि आज सुबह तमिलनाडु के कुन्नूर में आर्मी का MI 17 हेलीकाप्टर क्रैश हो गया था। जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत, युंकि पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। इनमें फौज के कुछ अफसर भी थे। पहले खबर आई कि 3 लोगों को बचा लिया गया गया है। शाम तक खबर मिली कि 11 लोग मारे गए हैं। फिर देर शाम खबर मिली कि 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

जनरल रावत के बारे में सूचना मिली कि उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संसद में इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंग का बयान होना था लेकिन बाद में भी जानकारी दी गयी कि उनका बयान कल होगा।

शाम करीब 6 बजे एयर फोर्स का ट्वीट आया कि जनरल साहब नहीं रहे। इसके बाद रक्षा मंत्री का भी ट्वीट सामने आया कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी नहीं रहीं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल बिपिन रावत के लिए श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा -“जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शांति।” “जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *