देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में देखा जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 102 नए मरीज सामने आए हैं वहीं सोमवार को 48 मामले सामने आए थे। जबकि 52 मरीज स्वस्थ हो गए। अब प्रदेश में कोविड के 372 एक्टिव केस हैं। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 5.48% पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, सोमवार को नए मामलों में सर्वाधिक 51 मामले देहरादून के हैं। देहरादून के अलावा हरिद्वार के 14, नैनीताल के 15, अल्मोड़ा के 0, चमोली, 02, पौड़ी के 02, ऊधमसिंह नगर के 05, बागेश्वर 0, पिथौरागढ़ 0, टिहरी के 05 व उत्तरकाशी के 07 मामले शामिल हैं।
राज्य में अब तक कुल 94246 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 90245 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3350 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 279 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 95.75 प्रतिशत है।