ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां कौड़ियाला के पास एक कार खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार खाई में गिरने के बाद गंगा नदी में समा गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची SDRF और पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है। मौके पर नम्बर प्लेट, कैरी बैग, मोबाइल व आधार कार्ड मिले जिससे ये अनुमान लगाया कि गाड़ी नदी में गिर गई है। नदी का जलस्तर बढ़ा होने व बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण पोस्ट ढ़ालवाला से डीप डाविंग टीम को भी मौके पर बुलाया गया। उक्त दोनों टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
रेस्क्यू टीम व्यासी के हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा नदी के पास गाड़ी की नंबर प्लेट पड़ी है। जिसका नंबर UP 15 AD 2158 है। फिलहाल, मौके पर सर्च अभियान जारी है। कौड़ियाला के पास गंगा में गिरी कार को लेकर पुलिस के द्वारा पता किया गया तो उसमें सवार लोग मेरठ के निकले हैं। 10 जुलाई को ये लोग अल्टो कार से केदारनाथ यात्रा पर गए थे। पुलिस के अनुसार आज ये लोग केदारनाथ यात्रा संपन्न कर लौट रहे थे। कार में पंकज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 52 वर्ष, गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 40 वर्ष, नितिन पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 25 वर्ष, हर्ष गुर्जर पुत्र संजय निवासी काजीपुर मेरठ उम्र 19 वर्ष सवार थे। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हालांकि अभी कार का पता नहीं चल सका है।