ऋषिकेश: उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश से दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। एक व्यक्ति ने अपने तीन साल के बेटे को गोद में लेकर नहर में कूद गया और उसका पता नहीं चल सका। असल में युवक अपने घर से आत्महत्या करने की बात कहकर निकला था और जब वह घर नहीं पहुंचा तो पुलिस ने उसकी खोजबीन की और एक वीडियो के जरिए पता लगाया कि वह कहां गया था। पिता पुत्र की तालाश में एसडीआरएफ और आपदा राहत दल की टीम के साथ दो गोताखोर खोजबीन में लगाए गए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से नहर में अब चार राफ्ट लगाई गईं हैं। लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
घटना ऋषिकेश स्थित चीला शक्ति नहर की है। बताया जा रहा है कि यहां भरत विहार ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32 वर्ष ) अपने तीन साल के बेटे को लेकर कार सहित चीला शक्ति नहर में समा गए है। घटना का पता अर्चित के पिता की तहरीर के बाद पता चल सका है। अर्चित के पिता ने सुनील बंसल में ने तीन दिन पूर्व कोतवाली ऋषिकेश में अपने बेटे और पौत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तबसे पुलिस दोनों की तालाश में जुटी थी।
मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें अर्चित अपने पुत्र को लेकर कार सहित चीला शक्ति नहर की और जाता दिखाई दिया है। हर में दोनों की काफी तलाश की गई थी, लेकिन इनका पता नहीं चल सका है। मंगलवार को रेस्क्यू कार्य में राफ्ट की संख्या बढ़ा दी गई है। अब नहर में चार राफ्ट उतारी गई हैं। अभी तक कार के अवशेष के रूप में रेस्क्यू टीम को आल्टो कार के शीशे में लगने वाला रबड़ ही मिल पाई है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।