देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठापठक तेज हो गयी है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक गहमा गहमी पहुची चरम पर। एक तरफ जहां दूसरे राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में लगे हैं तो सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है भाजपा ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही हरक सिंह रावत को कैबिनेट से भी हटा दिया गया है। काफी दिनों से हरक सिंह बीजेपी से नाराज चल रहे थे। जिसके बाद से ही उनके कांग्रेस में जाने के कयास लगाये जा रहे थे।
चुनावों की तारीखों के एलान के बाद टिकटों को लेकर नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। ताजा मामला उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़ा हुआ है। हरक सिंह रावत को पार्टी विरोधी बयानों के लिए मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है। सीएमओ की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक बीजेपी विधायक हरक सिंह रावत को 6 साल के कार्यकाल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
रविवार शाम को ही हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंचे थे। बताया जा रहा था कि वे अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए टिकट की पैरवी करने के लिए यहां पहुंचे थे। मगर इस बीच ऐसे राजनीतिक समीकरण बने की भाजपा ने उन्हें पार्टी से ही बर्खास्त कर दिया है।