- जम्मू कश्मीर में दर्दनाक हादसा
- ITBP के जवानों से भरी बस नदी में गिरी
- घायलों को एयरलिफ्ट करके ले जाया गया श्रीनगर
- उत्तराखंड का भी एक जवान शहीद
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा हो गया है। यहां ITBP के जवानों से भरी एक बस नदी में गिर गई है। हादसे में 7 जवानों के शहीद होने की खबर मिली है और कई जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों में से भी कई जवानों की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके श्रीनगर ले जाया गया है।
अमरनाथ यात्रा के लिए जवानों को इलाके में तैनात किया गया था । बताया जा रहा है कि ये जवान भी अपनी ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे। आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी तभीचंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच बस के ब्रेक फेल होने के चलते बस नदी ई में गिर गई।
बताया जा रहा है कि बस में कुल 39 जवान थे, जिसमें 37 आईटीबीपी के और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे इस हादसे में 7 जवान शहीद हो चुके हैं। जबकि कई जवान जख्मी हुए हैं घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है।
इस हादसे में उत्तराखंड का एक जवान भी शहीद हो गया है। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल दिनेश सिंह बोरा पुत्र पूरन सिंह भी इस हादसे में शहीद हुए है। बताया गया कि वह भुरमुनि पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं।