राकेश चंद्र डंडरियाल
डोटियाल 10 जनवरी। अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं आदर्श की एक बस जो कि रामनगर से सराईखेत होकर नागचूला जा रही थी डोटियाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में उस समय 16 यात्री थे। कुमाऊं आदर्श की इस बस का नंबर UK 04 EA 206 है उसे गोपाल सिंह चला रहा था, बस मुख्य मार्ग से लगभग 60 फ़ीट नीचे खाई में गिर गई है। शुक्र रहा कि यात्रियों को ज्यादा चोट नहीं आई। घटना के प्रत्यक्षदर्शी प्रवीन कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद हम सभी यात्रियों को डोटियाल ले गए जहाँ उन्हें चाय पिलाई गई और दो छोटी गाड़ियों के माध्यम से उन्हें उनके इलाके के लिए प्रस्थान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बस में ज्यादातर लोग मठखानी व सराईखेत इलाके के थे।
सल्ट थाने के प्रभारी गोविन्द सिह मेहता ने बताया कि बस सुबह लगभग 10 :30 रामनगर से सराईखेत – नागचूला के लिए निकली थी, दो बजे बस डोटियाल पहुँची थी , डोटियाल से सराईखेत की ओर बस अभी 100 मीटर आगे ही बड़ी थी कि बस का पट्टा टूट गया और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होए बताया कि 108 को भी बुलाया गया लेकिन सभी यात्रियों ने कही जाने से इंकार कर दिया जिसके बाद उन्हें उनके गंतब्य तक भेज दिया गया। शुक्र ये रहा कि बस पेड़ से टकराकर वही रुक गई अन्यथा भीषण दुर्घटना हो सकती थी। इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है।