ONGC में एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली बंपर भर्ती, 7 नवम्बर तक करें आवेदन, देखें डिटेल्स

नई दिल्ली: ONGC ने एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 7 नवम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र 6 शहरों में बनाया जाएगा। ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन यानी ONGC ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 56 पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 नवम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों में से 48 पद फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर, 4 पद मरीन ऑफिसर, और 4 पद F&A ऑफिसर के हैं। पदों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन 6 शहरों में होगा। ये दिल्ली एनसीआर, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, और हैदराबाद में किया जायेगा। आवेदन के दौरान अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

ONGC Bharti 2022 महत्वपूर्ण तारीखें:
आवेदन की अंतिम तारीख – 7 नवम्बर 2022

ONGC Bharti 2022 पदों का विवरण :
कुल पद – 56 पद
फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर – 48 पद
मरीन ऑफिस – 4 पद
F&A ऑफिसर – 4 पद

ONGC Bharti 2022 शैक्षिक योग्यता :
फाइनेंस एंड अकाउंट ऑफिसर – ग्रेजुएशन के साथ ICWA/CA या MBA में से किसी एक की डिग्री।
मरीन ऑफिस – मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्रांसपोर्ट रिलेवेंट सर्टिफिकेट
F&A ऑफिसर – कंपनी सेकेट्री ऑफ़ इंडिया की परीक्षा का फाइनल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

ONGC Bharti 2022 आवेदन शुल्क :
पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/ ओबीसी / ई डबल्यू एस उम्मीदवारों को 300 रु का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

ONGC Bharti 2022 आवेदन प्रक्रिया:
पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *