बॉबी कटारिया की बढ़ी मुश्किलें, गैर जमानती वारंट जारी, गिरफ़्तारी के लिए टीम रवाना

देहरादून: यूट्यूबर बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ती जा रहा है। देहरादून में बीच सड़क पर बैठकर शराब पीने के आरोप में बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है। कोर्ट ने बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। जिसके बाद अब उत्तराखंड पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है। जल्द ही कटारिया को गिरफ्तार किया जा सकता है।

आपको बता दें, कुछ दिन पहले एक वीडियो में बॉबी कटारिया देहरादून की सड़क पर शराब पीते हुए दिखाई दिए थे। उसके बाद उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

अब उत्तराखंड सरकार ने बॉबी कटारिया पर सख्त एक्शन लिया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क के बीचों-बीच शराब पीने, पुलिस को धमकाने और ट्रैफिक रोकने के आरोप में यूट्यूबर बॉबी कटारिया को जल्द ही उत्तराखंड पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। बॉबी पर भारतीय दंड संहिता और 67 आईटी एक्ट की धारा 342, 336, 290 और 510 के तहत मामला दर्ज किया गया था। राजधानी देहरादून की कैंट थाना पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया है।

बताया जा रहा है कि बॉबी कटारिया पिछले दिनों दुबई में दिखाई पड़ा था। बता दें कि कटारिया हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। साल 2017 में वह पुलिस को धमकाने के आरोप में चर्चा में आया था। इस मामले में पुलिस उसे जेल भी भेज चुकी है। ‌बॉबी कटारिया सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए तमाम प्रकार के हथकंडे अपनाता है। लेकिन इस बार उसका यह दांव उल्टा पड़ गया है, एक बार फिर सलाखें बॉबी का इंतजार कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *