देहरादूनः उत्तराखंड की एकमात्र राज्यसभा सीट पर 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कल्पना सैनी ने मंगलवार को नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, हरिद्वार से लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, धामी मंत्रिमंडल के कई मंत्री मौजूद रहे।
कल्पना सैनी की जीत तय मानी जा रही है। उत्तराखंड में 70 विधानसभा में से 47 भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कांग्रेस के 19 और दो अन्य निर्दलीय हैं। सैनी के चुनाव जीतने पर वह राज्यसभा में पहुंचने वाली उत्तराखंड की दूसरी महिला होंगी। इससे पहले, दिवंगत मनोरमा डोबरियाल शर्मा 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल कर राज्यसभा पहुंची थीं।
मंगलवार निर्धारित तीन बजे तक अकेले भाजपा प्रत्याशी डा. कल्पना ने ही नामांकन पत्र भरा। इससे उनका राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। रिटर्निंग अफसर सिंघल ने बताया कि एक जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि तीन जून तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है। इसी दिन उनके निर्विरोध चुने जाने का ऐलान किया जाएगा।