BJP मंडल महामंत्री के हत्यारे गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

रुद्रपुर: बीजेपी के मंडल महामंत्री की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी समेत उसके भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उधमसिंह नगर एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अवैध खनन से अर्जित संपत्ति की जांच कर जब्त की जाएगी।

पंतनगर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता संदीप कार्की की गोली मार कर हत्या कर दी थी। वारदात 14 मई की सुबह की है। जब अवैध खनन में डंफर भरने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपी ललित मेहता ने अपने बचपन के दोस्त संदीप कार्की की शांतिपुरी नंबर तीन गौला नदी किनारे गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही पिता मोहन सिंह मेहता सहित दोनो भाई ललित मेहता और दीपक उर्फ दीपू मेहता फरार चल रहे थे। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने पिता और दोनो बेटो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार चल रहे दोनो आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस ने क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात कर दी थी। इतना ही नहीं एसएसपी के निर्देश पर अरोपितो के सभी वाहनों को सीज कर दिया था। यहां तक कि आरोपियों के भवनों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो रही थी। कल देर रात मुख्य आरोपी ललित मेहता, दीपक मेहता और उसके पिता मोहन मेहता को लालकुआं किच्छा रोड नगला बाईपास से गिरफ्तार किया गया।आरोपी ललित मेहता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल और खोका सहित क्रेटा कर भी बरामद कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायलय में पेश किया जा रहा है।
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो भाईयो पर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज है। दोनो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *