देहरादून: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (Uttarakhand Uniform Civil Code) लागू करने की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से किया था। चुनाव जीतने के बाद पहली कैबिनेट में इसके लिए कमेटी गठित करने का फैसला भी लिया था। इस कमेटी ने अपना काम शुरु भी कर दिया है और सोमवार को इस कमेटी की पहली बैठक दिल्ली में हुई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में लागू करने के लिए हमने जनता के सामने आम चुनाव से पहले संकल्प रखा था। इस पर बनाई गई कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है। पहली बैठक हो गई है। जनसुझाव लिए जाएंगे। उसके बाद ड्राफ्ट बनाकर सरकार इसे लागू करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हमनें 6 महीने का समय रखा है। कमेटी की पहली बैठक हो गई है। अन्य बैठक भी होंगी। जनसुझाव लेने के बाद कमेटी ड्राफ्ट बनाएगी, उसको लागू करेंगे।