देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। राज्य के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं वहीं अब बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ के भी पार्टी से इस्तीफा देने की खबर है। मीडिया रिपोर्टों के आधार पर कहा जा रहा है कि वो भी बीजेपी से किनारा कर गए हैं।
हालांकि राज्य बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने विधायक उमेश शर्मा काऊ के भाजपा से इस्तीफा देने की खबर से इनकार किया है मगर उन्होंने कैबिनेट बैठक में हरक सिंह की नाराजगी की बात स्वीकार की है।
उमेश शर्मा काऊ रायपुर से बीजेपी विधायक हैं और वो काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे, उमेश शर्मा को हरक सिंह रावत का समर्थक माना जाता है।
देहरादून उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी विधानसभा कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की है वहीं रायपुर विधायक उमेश शर्मा। काऊ के विधानसभा से इस्तीफे की बात से भी इंकार किया है।