पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे केदारनाथ, पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों से बात करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचे हैं।  मंदिर परिसर में तीर्थपुरोहितों से चर्चा कर रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे से ऐन पहले धामी केदारनाथ पहुंचे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर वे यहां अधिकारियों से चर्चा भी कर रहे हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल भी हैं। दूसरी तरफ सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल भी केदारनाथ पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच नवंबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। वे केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही वे धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। पीएम मोदी यहां करीब साढ़े तीन घंटे तक रहेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी सुबह साढ़े सात बजे धाम में पहुंचेगे और करीब 11 बजे लौट जाएंगे। इस अवसर के लिए उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की बाबा केदार के प्रति विशेष आस्था और श्रद्धा है। उनका उत्तराखण्ड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विकसित करने का विजन है। पूरी दुनिया के लोग यहां आध्यात्मिक शांति के लिए आएंगे। आधुनिक इतिहास में पहली बार इतने बङे पैमाने पर केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण के काम हो चुके हैं। दूसरे चरण के काम शुरू हो रहे हैं। आदि गुरु शंकराचार्य जी की समाधि का लोकार्पण करने के साथ ही उनकी प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल भी थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *