देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में देखा जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 142 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं शनिवार को 260 मामले सामने आए थे। अब प्रदेश में कोविड के 1140 एक्टिव केस हैं। जबकि 38 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 13.45% पर पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 13.45% पर पहुंच गई है। देहरादून के अलावा नैनीताल में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देहरादून में आज 94 ,हरिद्वार से 06, नैनीताल जिले में 15, उधमसिंह नगर से 03, पौडी से 02, टिहरी से 07 , चंपावत से 01, पिथौरागढ़ से 06 , अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 0, चमोली से 01, रुद्रप्रयाग से 0 ,उत्तरकाशी से 11 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में अब तक कुल 95950 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 911113 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3411 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 286 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.96 प्रतिशत है। कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, इसलिए आप भी सतर्क रहें। कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का हमेशा पालन करते रहें।