चमोली: मलबा आने से बलदौड़ा पुल के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 बाधित हो गया है। बताया जा रहा है कि बलदौड़ा पुल के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 बाधित हो गया है। हाइवे में दोनों और सैकड़ों वाहन फंसे हुए है। कई घंटे से यात्री भूखे-प्यासे हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे है। तो वहीं कार्यदायी संस्था मार्ग खोलने में जुटी हुई है।
उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड का काम का जारी है। जिस कारण ऑल वेदर सड़क कटिंग का मलबा सड़क पर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग आए दिन अवरुद्ध हो रहा है। आज भी सड़क कटिंग के दौरान हाईवे पर मलबा आया है। नेशनल हाईवे बंद होने से उसके दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए। रोड नहीं खुलने से यात्री परेशान हैं। यात्रियों के साथ भूखे-प्यासे बच्चे भी परेशान हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से इन भूखे-प्यासे यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कार्यदायी संस्था सड़क खोलने के काम में जुट गई है।
8 मई को भगवान बदरीनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं। बदरीनाथ यात्रा को लेकर अब कम ही समय बचा है, लेकिन यात्रा का एकमात्र रूट बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह खतरनाक बना है। एक दर्जन से अधिक डेंजर जोन हाईवे के सफर के दौरान राहगीरों को डरा रहे हैं। सड़क का बार-बार अवरुद्ध होना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।