देहरादून वासी ध्यान दें: नो पार्किंग में खड़ी करते हैं कार तो सावधान, टायर लॉक कर देगी पुलिस

देहरादून: अगर आप नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करते हैं तो सावधान हो जाएं। ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों में क्लैंप लगाएगी। शासन ने अब नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती करनी शुरू कर दी है। देहरादून में ऐसे लोगों को सुधारने के लिए अब उनके वाहन पर क्लैम्प लगाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी यातायात महिला पेट्रोलिंग दस्ते को दी गई है। ये दस्ता रास्तों पर खड़े वाहनों को उसी जगह पर क्लैम्प लगाकर जाम कर देगा।

देहरादून में जाम की समस्या आम हो गई है। पुलिस ट्रैफिक की हालत सुधारने के लिए लगातार अभियान चला रही है। शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने और सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों को सुधारने के लिए यातायात महिला पेट्रोलिंग दस्ते की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारी दी गई हैं। उन्हें सिर्फ चौराहों तक सीमित न रखते हुए ट्रैफिक के अन्य कार्यों में भी प्रैक्टिकल कराया जा रहा है।

गौरतलब है कि महिलाओं की विशेष क्वालिटी जैसे सॉफ्ट स्पीकिंग और लोगों का महिलाओं से जल्दी न उलझना आदि का लाभ भी ट्रैफिक पुलिस को होगा। यहां आपको क्लैम्प के बारे में भी बताते हैं। इसे चौपाहिया गाड़ियों के पहियों में लगाया जाता है। इसके बाद गाड़ी ड्राइवर उस गाड़ी को चला नहीं सकता। इस तरह अब अगर देहरादून में नो पार्किंग में वाहन खड़ा किया तो महिला पुलिसकर्मी आकर उस पर क्लैंप लगा देंगी। जिसके बाद वाहन छुड़ाने के लिए ट्रैफिक चालान भरना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *