दिल्ली: वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के चलते स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मीटिंग के बाद बताया कि दिल्ली में स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया गया है। सोमवार से सभी स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे।
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के अनुसार यदि पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 48 घंटे तक क्रमश: 300 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ऊपर बना रहता है तो इसे वायु गुणवत्ता को आपातकालीन श्रेणी में माना जाता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक सप्ताह हालात ऐसे ही रहेंगे। अगले तीन-चार दिन में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा।