Chardham Yatra: केदारनाथ यात्रा में ध्वस्त हुये सारे रिकॉर्ड, 18 दिन में 5 लाख लोगों ने किये दर्शन

Chardham Yatra: केदारनाथ धाम की यात्रा ने साल 2024 में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार 18 दिन में 5 लाख, 9 हजार 6 सौ 88 श्रद्धालुओं ने 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा श्री केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं।

भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा एवं परेशानी न हो तथा श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन निरंतर व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने में लगा हुआ है।

श्री केदारनाथ धाम में अब तक 22 हजार 394 श्रद्वालुओं ने हेली सेवा के माध्यम से बाबा केदार के दर्शन किए हैं तथा एक लाख 35 हजार 8 श्रद्वालुओं द्वारा घोडे़-खच्चरों के माध्यम से तथा 5 हजार 2 सौ 11 श्रद्वालुओं ने डंडी के माध्यम से एवं 8 हजार 4 सौ 22 श्रद्वालुओं ने कंडी के माध्यम से बाबा श्री केदार के दर्शन किए हैं, तथा 3 लाख 38 हजार 653 श्रद्वालुओं ने पैदल ट्रेक रुट से चलकर श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं।

यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिये रुद्रप्रयाग प्रशासन की ओर से पीआरडी, होमगार्ड, पुलिस, एसडीआरएफ, यात्रा मैनेजमैंट फोर्स, डीडीआरएफ के जवानों के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रटों को तैनात किया गया है। सोनप्रयाग, गौरीकुंड, पैदल यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों और केदारनाथ धाम में यात्रियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है।

बता दें कि केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के मौके पर 10 मई को खोले गए थे। कपाट के खुलने के बाद पूरा केदारनाथ बम-बम भोले’ और ‘बाबा केदार की जय’ के नारों से गूंज रहा है। हर रोज श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबे परिसर में डमरू के साथ नृत्य करते दिखाई देते हैं। कपाट खुलने के दौरान मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। कपाट खुलते समय तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *