कश्मीर में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में अलर्ट जारी, DGP ने दिया सख्त आदेश

  • डीजीपी ने सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के दिए निर्देश

देहरादून:  कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट पर रहने और सार्वजनिक स्थलों, पर्यटक क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों एवं सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग के निर्देश जारी किए हैं।

मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद राज्य में संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस को चौकन्ना किया गया है। सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

डीजीपी ने सोमवार रात सभी पुलिस कप्तानों से सीधे संवाद कर तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मेटल डिटेक्टर व श्वान दल की मदद से तलाशी अभियान तेज किया जाए। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और हर घंटे सभी जिलों से रिपोर्ट ली जा रही है। इस सक्रिय निगरानी से राज्य के नागरिकों और पर्यटकों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *