पौड़ी गढ़वाल: बीते दिनों अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद अब उत्तराखंड में भी पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। प्रयागराज में दोनों की हत्या हुई थी मगर अलर्ट उत्तराखंड में भी है। बता दें कि, सीएम योगी और यूपी के अन्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री के उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक में रह रहे परिवार की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।
यूपी में एसआईटी इस मामले की जांच में जुटी है। एसआईटी की टीम आरोपी शूटरों से पूछताछ कर रही है। अतीक हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में कई तरह की बातें फैलाई जा रही हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड में उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। योगी आदित्यनाथ मूलरूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले हैं। उनके घर के बाहर सुरक्षा गारद तैनात कर सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के पैतृक आवास के बाहर पहले से सुरक्षा व्यवस्था है
सीओ श्रीनगर को गारद की समीक्षा करने और सचेत करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि यूपी के माफिया अतीक अहमद का एक समय उत्तराखंड में भी खूब आतंक था। अतीक अहमद की गैंग से जुड़े गुर्गों ने 17 साल पहले साल 2006 में मुनिकीरेती में कार सवार सुनारों से हथियारों के बल पर लाखों के जेवर और नकदी लूटी थी। पुलिस ने उस समय डकैती का मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही सभी बदमाशों की गिरफ्तारी कर कुछ जेवर और नकदी भी बरामद की थी। शनिवार रात को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई थी। तब से उत्तराखंड में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है।