देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार को भी मौसम बिगड़े रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य के अन्य हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश के एक-दो दौर देखने को मिल सकते हैं। विभाग के अनुसार 7 अगस्त तक लगातार तेज बारिश होने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
इसके साथ ही विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बाढ़ की चेतावनी भी दी है। अल्मोड़ा, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और नैनीताल सहित 10 जिलों में बाढ़ की आशंका जताई गई है।