देहरादून: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने देहरादून में भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों से मिलने पहुंची। यूपीसीएल और पिटकुल में फ्रीज किए गए पदों को खोलने की मांग को लेकर अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं।
यूपीसीएल और पिटकुल में अवर अभियंता के 102 पदों पर भर्ती परीक्षा कराने के बाद उन्हें फ्रीज कर दिया गया। इससे कई अभ्यर्थियों की नौकरी की उम्मीदें भी टूट गई है। इन पदों की परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर बीते 10 दिन से देहरादून एकता विहार स्थित धरनास्थल में कई अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं। लेकिन सरकार ने अभी तक इन लोगों की सुध नहीं ली है।
आपको बता दे 5 से ज्यादा अभ्यार्थी अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती भूख हड़ताल जारी रहेगी। वहीं जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने भी मौके पर जाकर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को पूर्ण समर्थन दिया।
उन्होंने कहा कि हमारे बच्चें अस्पताल में बीमार पड़े हैं लेकिन सरकार इनकी कोई चिंता नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की मांगों को पूरा करने के लिए हरक सिंह रावत तो 24 घंटे का वक्त दिया है।