पौड़ी गढ़वाल: जब शिक्षक ही नियम और कायदों की धज्जियां उड़ाएं तो बच्चे आखिर उनसे क्या सीखेंगे? पौड़ी जिले के दूरस्थ थलीसैंण ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां के प्रधानाध्यापक की शर्मनाक हरकत देख कर आप भी चौंक जाएंगे। पौड़ी जिले में नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाना एक टीचर को भारी पड़ गया। नशे में धुत होकर पढ़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद हेडमास्टर के खिलाफ जांच बिठा दी गई है। शिक्षा विभाग ने जांच पूरी होने तक (alcohol addict teacher suspended by education department in pauri) आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया है। मामला पौड़ी जनपद के थैलीसैण ब्लॉक में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुड़ेथ का है जहां शराब के नशे में इस विद्यालय का शिक्षक इतना मदहोश है कि ठीक से खड़ा तक नहीं हो पा रहा है।
पिछले दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिस पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है। वीडियो में देख जा सकता है कि शिक्षक शराब पीकर क्लास में पढ़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उससे ठीक तरह से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा है। शराब के नशे में धुत शिक्षक बिना शर्ट के बनियान में ही क्लास में दिख रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल टीचर प्रदीप कुमार पहले तो बहुत कम दिन ही स्कूल आते हैं और जब भी स्कूल पहुंचते हैं शराब के नशे में धुत मिलते हैं। इससे बच्चों की मानसिकता पर भी गलत असर पड़ रहा है।
उधर इस मामले का वीडियो वायरल होन पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, गढवाल मण्डल और मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच बिठा दी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को जांच पूरी होने तक निलंबित करने के आदेश दिए हैं।