स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत समेत 11 पर आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

गोपेश्वर: भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने पर गोपेश्वर थाने में स्वास्थ्य मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 11 पर आपदा एक्ट के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मामले में रिटर्निंग आफिसर ने भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।
बता दें कि बीती रोज भारतीय जनता पार्टी की ओर से ग्वीलों स्थित पार्टी कार्यालय में जिले में भेजी गई सुझाव पेटियों को संगठन को सौंपने का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शिरकत कर सुझाव पेटी भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपी थी। मामले में निर्वाचन विभाग की एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) की तहरीर पर गोपेश्वर थाने में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत और जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट समेत 11 भाजपा नेताओं पर आपदा एक्ट के उल्लंघन में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं इसी मामले में कांग्रेस ने भी आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन विभाग से शिकायत की थी। इस पर बदरीनाथ विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर व चमोली के उप जिलाधिकारी अभिनव शाह ने भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट को नोटिस तलब कर जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि चुनाव की एसएसटी टीम की ओर से की गई जांच में पता चला कि बिना विभागीय अनुमति भाजपा की ओर से पार्टी कार्यालय ग्वीलों में पांच से अधिक व्यक्तियों को एकत्र कर नारेबाजी और बैठक की गई, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। रिटर्निंग आफिसर ने भाजपा जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *