लखनऊ: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की व उत्तराखण्ड से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
यूपी और उत्तराखंड के बीच 21 साल से चल रहे भूमि और परिसंपत्ति का विवाद सुलझता नजर आ रहा है। लखनऊ के सीएम हाउस में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बात चात हुई, इस दौरान दोनों राज्यों के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस को संबोधित किया।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और आला अधिकारियों के बीच बैठक हुई। बैठक में हरिद्वार की 5.5 हजार हेक्टेयर भूमि, परिवहन विभाग की संपत्ति, देहरादून में आवास बोर्ड की जमीन सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बैठक के बाद सीएम धामी ने बताया कि जल्द से जल्द सर्वे का काम शुरू होगा, उसके बाद यूपी को जरूरत की जमीन दिया जाएगा, बाकी उत्तराखंड को मिलेगा।
यूपी सरकार और उत्तराखंड सरकार के बीच इस पर समझौता हो जाता है, तो इसका फायदा उत्तराखंड को होगा। उत्तराखंड को हरिद्वार में जमीन, देहरादून सहित कई जिलों में आवास बोर्ड की जमीन और परिवहन विभाग की संपत्ति का पैसा मिलेगा।