देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की आशंका जताते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 अगस्त को तेज बौछार के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्र में कही कही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
विभाग ने 24 अगस्त के लिए का करते हुए बागेश्वर और देहरादून जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। 25 अगस्त को भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई है।
बता दें इस से पहले उत्तराखंड में बारिश जमकर कहर बरपा चूकी है। भारी बारिश ने राजधानी देहरादून और टिहरी जिले में जमकर तबाही मचाई। बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं इन घटनाओं में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं।