देहरादून: उत्तराखंड में अग्निवीरों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। अनिपथ योजना के लिए युवाओं में खासा जोश देखा जा रहा है। इस बीच पौड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रशासनिक अधिकारी एक युवक को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। ये अधिकारी पौड़ी एसडीएम बताए जा रहे हैं।
दरअसल देर रात तक जब पौड़ी के एसडीएम और उनके कर्मचारी युवाओं के चरित्र प्रमाण पत्र बना रहे थे, ठीक उसी समय पर यूथ कांग्रेस का एक स्थानीय नेता वहां पर पहुंचा और किसी बात को लेकर उसकी एसडीएम से बहस हो गई, स्थानीय नेता का कहना था कि चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में देरी हो गई है तो वहीं एसडीएम की ओर से स्थानीय नेता के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है। एसडीएम का कहना है कि उनके कर्मचारियों के साथ भी लगातार अभद्रता कर रहा था इसलिए उन्हें भी गुस्सा आ गया।
उप जिलाधिकारी तहसील पौड़ी आकाश जोशी ने बताया कि नितिन बिष्ट नामक व्यक्ति जो अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में तथा तहसील पौड़ी में अग्निवीर की भर्ती हेतु विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने आए युवाओं को भड़काने तथा सरकारी कार्य में बाधा डाल रहा था, संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैl उप जिलाधिकारी ने इस घटना के संबंध में विस्तृत रूप से बताया है कि अग्निवीर भर्ती हेतु लगभग 5000 से अधिक युवा तहसील में प्रमाण पत्र बनवाने आए थे तथा तहसील प्रशासन द्वारा प्रातः 9:00 बजे से रात के 1:30 बजे तक प्रमाण पत्रों की प्रिंटिंग और उनको तैयार करने का कार्य किया जा रहा था।
दिनांक 20 अगस्त 2022 को उपजिलाधिकारी अपने आवास पर रात 8 बजे जब जलपान करने गए थे तो इसी बीच नितिन बिष्ट नामक युवक जो अपने आपको एक पार्टी का युवा नेता बता रहा था तथा जो अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में स्वयं सम्मिलित नहीं हो रहा है बावजूद इसके तहसील परिसर के जनाधार कक्ष में आकर स्टाफ के साथ अभद्रता करने और प्रमाण पत्र बनवाने आए युवकों को भड़काने लगा तथा बहुत ही अपमानजनक तरीके से अग्निवीर भर्ती की आलोचना करने लगा।
इसी बीच उप जिलाअधिकारी स्वयं तहसील पहुंचे और संबंधित युवक को समझाने बुझाने लगे लेकिन संबंधित युवक द्वारा उप जिलाधिकारी के साथ भी अभद्रता की गई तथा उप जिलाधिकारी का हाथ पकड़कर धमकाने लगा कि देखता हूं कि कौन होता है 5:00 बजे बाद प्रमाण पत्र बनाने वाला। इसी बीच उप जिलाधिकारी ने संबंधित युवक को तत्काल कानून एवं शांति व्यवस्था के भंग होने की आशंका के दृष्टिगत युवक को पकड़कर घटनास्थल से बाहर की ओर ले गए तत्पश्चात संबंधित युवक पर सरकारी कार्मिकों के साथ अभद्रता करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में युवकों को भड़काने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गई।
इस संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि संबंधित व्यक्ति सोशल मीडिया ट्विटर पर उक्त घटना के संबंध में आधी अधूरी वीडियो डालकर लोगों को गुमराह भी कर रहा है तथा उप जिलाधिकारी ने युवक द्वारा इस घटना के संबंध में फैलाई जा रही अफवाह का भी खंडन किया है। जिला सूचना अधिकारी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
वहीं कांग्रेस नेता इस वीडियो को जमकर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस वीडियो को शेयर किया है औऱ लोगों से इस पर राय मांगी है।
हरीश रावत ने कहा- अग्निवीर भर्ती के दौरान एक नौजवान ने कुछ सवाल उठाये। क्योंकि अग्निवीर प्रमाण पत्रों को लेकर परेशान थे, भोजन की व्यवस्था नहीं थी और जब किसी नौजवान ने ये बातें प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से जो वहां उपस्थित थे उनसे कही, तो उसके साथ जो व्यवहार हुआ है और व्यवहार के बाद युवक नितिन बिष्ट पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने की FIR का दर्ज करना, इस सरकार के अमानवीय चेहरे को दर्शाने के लिए काफी है। इस चेहरे को देखें और इस पर अपनी राय जरूर जाहिर करें।
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- उत्तराखंड का युवा क्या सिर्फ डीएम और एसडीएम के हाथों जलील और अपमानित होने के लिए बना है? अग्निवीर भर्तियों में युवाओं को प्रमाण पत्र के नाम पर प्रताड़ित करने के विरोध करने पर SDM पौड़ी द्वारा महासचिव युवा कांग्रेस नितिन बिष्ट से अभद्रता गाली गलौच की गई, मुख्यमंत्री धामी इसका संज्ञान लें।