हरिद्वार: उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक मूसलाधार बारिश के बीच जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं पहाडों में लगातार हो रही बारिश से हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान के पार पहुंच गई। सुबह 8.30 बजे गंगा नदी का जलस्तर 294.05 दर्ज किया गया था।
गंगा के रौद्र रुप और खतरे के निशान पार करने से हरिद्वार जिले में प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। वहीं प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं और अधाकारींगं गा किनारे क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं।