देहरादून: राजधानी देहरादून में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बद्री- केदर भजन का विमोचन किया गया। उत्तराखंड के उभरते हुए कलाकार पंडित मुकेश भट्ट ने भजन में स्वर दिए हैं। निर्माता एवं निदेशक ने बताया कि भजन में भगवान बद्री- केदर की स्तुति की गई है। जिसे लोग अवश्य पसंद करेंगे।
भजन का विमोचन करते हुए मुख्यातिथि पं.देवी प्रसाद काण्डपाल नें उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं। उपस्थित अतिथियों ने भजन की सराहना की साथ ही भगवान के गुणगान व प्रचार प्रसार में इस भजन के मददगार होने एवं श्रोताओं द्वारा इन्हें खूब पसंद किये जाने की आशा प्रकट की है।
बता दें रिलीज होने के दस घंटे के भीतर ही यह भजन वायरल हो गया। अब तक कई हजार लोग भजन सुन चुके हैं। भजन में रचना सेमवाल, मनोज कृष्ण शास्त्री, जितेंद्र धस्माना ने सहयोग किया है।
इस मौके पर गीता सत्संग समिति के अध्यक्ष श्री एम.एम पांथरी, कोषाघ्यक्ष श्री कमल सुंद्रियाल, सचिव श्री जसवंत सिंह नेगी सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।