देहरादून: उत्तराखंड में जन्माष्टमी के लिए 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है। यह फैसला पंचांग के आधार पर लिया गया है राज्य सरकार ने इसको लेकर एक शासनादेश जारी किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के तहत 18 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। लेकिन पंचांग में तारीख अलग होने पर बदलाव किया गया है।
हिंदू पंचाग के अनुसार जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाए जाने की जानकारी मिली है। ऐसी स्थिति में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त के स्थान पर 19 अगस्त को मनाए जाने का फैसला किया गया है।अष्टमी का प्रवेश 18 अगस्त 2022 की रात 09:21 बजे जबकि यह तिथि 19 अगस्त की रात 10.50 बजे समाप्त हो जाएगी। पंडितों का मानना है कि 18 तारीख को अष्टमी तिथि सूर्योदय के वक्त नहीं होगी, इसलिए 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी का उत्सव मनाना ठीक रहेगा।