देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश से उत्तरकाशी जिले की यमुनाघाटी में तबाही मच गई है। रातभर हुई मूसलाधार बारिश से नदीनाले उफान पर हैं। जिससे पुरोला के कुमोला रोड पर स्थित पीएनबी एटीएम सहित 8 दुकानें बह गईं। कई घरों में पानी और मलबा घुस गया है।
पीएनबी की ओर से बताया गया है कि बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे। इसके अलावा 2 सुनार की दुकानें, 1 खाने का होटल, 1 ग्लोबल कम्प्यूटर की दुकान, 1 टेलर की दुकान व एक अन्य दुकान भी मूसलाधार बारिश में बह गई। इधर गंगा घाटी में भी धरासू और सिलक्याराके बीच कई जगह मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया। नगर पंचायत नौगांव में देवलसारी गदेरे के उफनाने से नेशनल हाइवे पर भारी मलबा आया है। जिससे वाहनों की आवाजाही बंद है।
वहीं, अभी भी कई आवासीय मकान और दुकानों को खतरा बना हुआ है। पुरोला तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आस पास के मकानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बारिश से नुकसान की खबरें हैं। जिले में भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बाधित है। जगह-जगह वाहन फंसे हुए हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं राजधानी देहरादून में भी बुधवार पूरी रात बारिश होती रही। जिसके वजह से आज देहरादून की सड़कों पर जहां जहां जलभराव के साथ जाम भी लगा हुआ है।देहरादून जिले के विकासनगर और कालसी में नदियों रौद्र रूप में बह रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों काफी डरे हुए हैं। विकासनगर और कालसी के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है।